'मोदी से मिले हैं तो हाथ साफ़ कर लीजिए'; गुजरात का खून हुई इनके हाथो में
- 29 सितंबर 2015
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद फ़ेसबुक प्रमुख मार्क ज़करबर्ग को बड़ी संख्या में सैनेटाइज़र की बोतलें भेजी गई हैं.
एक एक्टिविस्ट ग्रुप अलायंस फ़ॉर जस्टिस एंड अकाउंटबिलटी ने ज़करबर्ग को अपने हाथ साफ़ करने की सलाह देते हुए ये सैनेटाइज़र की बोतलें भेजी हैं.
ग्रुप ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की जिसका नाम है "ज़क, वॉश योर हैंड्स!"
इस एक्टविस्ट ग्रुप का आरोप है कि मोदी, 2002 के गुजरात दंगे रोकने में नाकाम रहे थे और इस तरह से वो दंगों पीड़ितों की मौत के ज़िम्मेदार हैं.
ग्रुप के मुताबिक़, "गुजरात दंगों के लिए ज़िम्मेदार शख़्स से हाथ मिलाकर अब ज़करबर्ग को अपने हाथ साफ़ करने चाहिए."
सैनेटाइज़र की हर बोतल में गुजरात दंगों के एक-एक पीड़ित का नाम लिखा है.
सोशल पर चर्चा
सोशल मीडिया पर इसकी काफ़ी चर्चा हो रही है.
@DocVatsa ने लिखा, "सैनेटाइज़र गूगल को भी भेजा जाना चाहिए क्योंकि मोदी उनके दफ़्तर भी गए थे."
@vinaydokani ने लिखा, "सांप्रदायिकता के चेहरे पर एक करारा तमाचा है ये मुहिम."
@MECHASHISH, लिखते हैं, "मोदी जी, तू जहां-जहां चलेगा, गोधरा का साया साथ होगा."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment