Saturday, September 12, 2015

बस्तर और दुसरे आदिवासी क्षेत्र में पीढ़ी हो रही है बोनी और कजोर।

बस्तर और दुसरे आदिवासी क्षेत्र में पीढ़ी हो रही है बोनी और कजोर।


भाजपा के विकास का चेहरा है छात्तिसगढ़ .
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की अगली पीढ़ी बोनी और कमजोर होती दिख रही हैं .बच्चो की लम्बाई और वजन उम्र के अनुसार कम हो रही हैं .
यह बात केंद्र की क्लिनिक एन्थ्रोपोमेत्रिक एंड बायोकेमिकल रिपोर्ट में कहा गया हैं ।
रिपोर्ट कहती है की बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रो में 5 साल तक के 71 फीसदी बच्चे अपने हम उम्रो की तुलना में बोने रह गए है, इनमे 73.2 फीसदी लड़के और 45.7 फीसदी लडकिया है .
कवर्धा रायगढ़ और राजनंदगांव में भी यही शिकायत हैं .रमन सिंह के क्षेत्र में 54 फीसदी ,(राजनंदगांव) और कवर्धा में 44.9 फीसदी , रायगढ़ में 44.2 फीसदी बच्चे कम ऊंचाई के रह गए हैं ।
प्रदेश में 34.7 फिसदी लम्बाई और 39.4 फीसदी वजन कम हो गया हैं ।
मैदानी क्षेत्रो में भी वजन कम हो रहा है .
इनमे सबसे अधिक रायपुर में 52.3 फीसदी ,कवर्धा में 51.1 फीसदी ,बिलासपुर में 49.1 फीसदी कोरबा में 34.3 , दुर्ग में 31.5, फीसदी बच्चो का वजन कम हो रहा हैं ।
छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा के रमन सिंह की सरकार है।

No comments:

Post a Comment