Saturday, August 20, 2016

तिरंगे को लालसलाम
Submitted by TwoCircles.net on 12 August 2016 - 10:50am

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): बस्तर में आदिवासियों के निर्मम दमन, लोकतान्त्रिक अधिकारों के हनन, सैन्यीकरण तथा संसाधन की लूट के ख़िलाफ़ मानवाधिकार कार्यकर्ता सोनी सोरी की ‘अगस्त क्रांति–तिरंगा यात्रा’ जारी है.

इस यात्रा का विरोध नक्सलियों के साथ-साथ सलवा जुडूम की तर्ज पर तैयार ‘अग्नि’ संगठन भी कर चुका है. लेकिन अब यह यात्रा आसानी के साथ अपनी मंज़िल की ओर निकल पड़ी है.

इस बीच ख़बर है कि नक्सलियों की ओर एक ऑडियो टेप जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने सोनी सोरी की इस ‘अगस्त क्रांति–तिरंगा यात्रा’ का स्वागत किया है और कहा है कि ‘भारत के तिरंगे को हम लाल सलाम कहते हैं.’ हालांकि इस ऑडियो टेप की प्रमाणिकता संदिग्ध है. इस ऑडियो टेप की कहानी मीडिया में पुलिस के माध्यम से आई है.

कथित ऑडियो टेप के आने के बाद मीडिया को दिए अपने एक बयान में बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा है, ‘गोमपाड़ में तिरंगा फहराने का फैसला सही है. ऐसे लोगों को सुरक्षा देने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इन्हें माओवादियों का समर्थन मिल रहा है. लगता है कि माओवादियों का हृदय परिवर्तन हो रहा है.’

आईजी कल्लूरी के इस बयान पर इस यात्रा के संयोजक व आम आदमी पार्टी नेता संकेत ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा है, ‘लगता है कि कल्लूरी साहब नक्सलियों के प्रवक्ता बन चुके हैं. अब तक नक्सली अपने खुद के माध्यम से अपने संदेश लोगों को दिया करते हैं लेकिन अब उनका संदेश मीडिया को पुलिस वाले पहुंचाते हैं.’

वहीं सोनी सोरी का कहना है, 'कल्लूरी में दम है तो नक्सलगढ़ में तिरंगा फहराकर दिखाएं.'

आगे उन्होंने कल्लूरी पर तीखा तंज करते हुए कहा, 'इस यात्रा में शामिल लोगों को कल्लूरी नक्सली बता रहे हैं. क्या उनके कहने का मतलब यह है कि जो भी बस्तर में तिरंगा लेकर चलेगा, वो नक्सली होगा? यह बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.'

बताते चलें कि अभी तक यह पदयात्रा लगभग 100 किलोमीटर का फासला तय कर चुकी है और अभी लगभग इतनी ही दूरी तय करके 15 अगस्त को सुकमा ज़िला के गोमपाड़ पहुंचेगी और यहां निर्दोष आदिवासियों को श्रद्धांजलि देते हुए तिरंगा झंडा फहराकर इस ‘तिरंगा यात्रा’ का समापन होगा. ख़बर है कि इस समापन समारोह में जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा रोहिथ वेमुला की मां और दादरी कांड में मारे गए अख़लाक़ की पत्नी के भी शामिल होने की ख़बर है.



No comments:

Post a Comment