- रात को दो बजे कारखाने मे डेटोनेटर बनाते पाँच मजदुरो कि मौत, अपराधिक लापरवाही के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया जाये .
रायपुर
से 40 किलोमिटर आगे अभानपुर के पास उर्ला गॉव मे बारूद फेक्टरी मे डेटोनेटर बनाते
हुये पाँच मजदुरो कि जान चली गई , विस्फोट इतना जबर्जस्त था कि 50 एकड मे फैले
कारखाने का एक बड़ा हिस्सा मल्बे मे तब्दिल हो गया ,मजदुर डेटोनेटर बनने के
बाद उसे ड्रायर मे सुखा रहे थे, तभी पीटीएस सेक्सन मे बिस्फोट हुआ ,फेक्टरी मे
बत्तिया बनती है ,जिसकी सप्लाई खदानो मे होती हैं ,
ये
कारखाना भाजपा नेता नीना सिंह के पती व्ही के सिंह और उनके पुत्र विशाल सिह कि हैं
, रात के दो बजे मरने वाले मजदुरो के नाम हैं, श्री कोमल सिंह ठाकुर ,श्री
पुनउराम यादव,श्री गणेश हरवंस,श्री रेख राम साहु, श्री माखन लाल निर्मलकर , हैं ,
अभी
बहुत दिन नहीं हुये जब भिलाई स्टील प्लांट मे गैस रिसने से सात मजदुर मरे गए थे
,उस केस मे आज तक एक भी व्यक्ति को जिम्मेदार मानकर सजा नहीं मिली और ना ही
किसी को जिम्मेदार ही माना गया ,
विस्फोट
कि ये घटना अपरधिक लापरवाही हैं , फेक्टरी मे मजदुरो के बचाव के कोई साधन नहीं
हैं ,उनके रसुखदार मालिको ने नियमो कि अवहेलना कि थी ,मलिक भाजपा कि नेता हैं ,रात
को दो बजे फेक्टरी कैसे चल राही थी ,इसका कोई जबाब नहीं हैं ,जिस जगह बिस्फोटक का निर्माण
होता हो उस कर्खाने मे बचाव के जबर्जस्त इंतज़ाम होने ही चाहिये थे ,लेकिन कारखने मे
झमता से कही ज्यादा विस्फोटक जमा था ,कभी किसी अधिकारी कि नज़र नहीं गई कि रात भर फेक्टरी कैसे चल रही थी ,जितनी जिमेदारी फाक्टरी मालिको की
है उतनी ही जिम्मेदारी उन अधिकरियॉ की भी जिनकी मिली भगत के कारण ऐसे अवैध
काम चल रहे थे,
घटना के वक़्त 500 फिट उंची लपटें जल रही थी, उस
समय सात मजदूर डीटोनेटर फ्यूज़ तैयार कर रहे थे ,उनमेसे दो मजदूर जितेंड्रा निषद
और टेसुरम निषाद चाय पीने बाहर चले गये थे ,की अचानक विस्फोट होने शुरू हो गये ,
चारो तरफ हाहाकर मच गया ,मजदूरो ने भागकर अपनी जन बचाई ,
विवादो से भरा रहा है नवभारत ग्रूप ऑफ कम्पनीज़ का
,इसके मालिक सत्ता के गलियारो मे खासा रसूख रखते हैं , इनकी पत्नी नीना सिंह भाजपा
की बड़ी नेता हैं .इस कम्पनी का नवभारत कॉल फील्ड लिमिटेड विवाद मे जब आया ,जब
2012 मे कोल आवंटन मे गड़बड़ी मे इनका नाम आया था, राज्य सरकार ने मदनपुर नॉर्थ
कोल ब्लॉक के लिये स्क्रीनिंग समिति ने इस कम्पनी को गलत तरीके से सिफारिश की थी,
इस कम्पनी ने कोल ब्लॉक हासिल करने के लिये 75 प्रतिशत शेयर नागपुर की कम्पनी सोलर
एक्सप्लोसिव लिमिटेड को बेच दिया ,
चूंकि ये कारखाना भाजपा के नेता की है तो
शाशन पूरी तरह मालिको का साथ दे रहा हैं ,मुख्यमंत्री रमन सिंह ओपचारिक रूप से
जांच की घोषणा कर दी हैं ,
छत्तीसगढ मे रोज कहीं ना कहीं ऐसी
दुर्घटनाए हो रही हैं , लेकिन कभी भी फेक्टरी के प्रशाशन या शासकीय अधिकारियो के
खिलाफ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई , हमारी मांग है की कारखाने और
शाशकीय अधिकारियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ होना चाहिये .
majdooro ki moat par rok lagao
ReplyDelete