21 सदी का सबसे ज्यादा विनाशकरी प्रोजेक्ट , छत्तिसगढ के 100 से अधिक गॉव डुबाने को तैयार सरकार
,भारी विरोध ,पदयात्रा और कोर्ट मे चुनोती की तैयारी .
पोलोवरम बंध के विरोध मे आदिवासी महासभा ने प्रदेश के अंतिम छोर कोंटा मे शुक्रवार को भारी विरोध प्रदेशन किया गया , जिसमे अन्ध्रा प्रदेश ,ओडिसा ,छत्तिसगढ के प्रभवीर गॉव के सैकडो आदिवासी शामिल हुये ,आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यझ मनीष कुंजाम ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया ,मनीष ने कहा की पोलोवरम बंध से छत्तिसगढ के 100 से ज्यादा गॉव डूब मे आयेंगे ,जब की सरकार सिर्फ 18 गॉव की बात कर रही हैं .
अन्ध्रा की सरकार ने छत्तिसगढ की सरकार को अंधेरे मे रख के सर्वे किया था ,जिसका तत्कालीन कलेक्टर पिसदा सहाब ने विरोध भी किया था, मनीष ने कहा की ये बंध सदी का सबसे ज्यादा विनाशकरी बंध सिद्ध होगा,
आदिवासी महासभा ने घोषणा की कि 17 अगस्त से कोंटा से डोरनापाल तक कि पदयात्रा कि जाएगी और इस बंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे रिट भी दायर कि जाएगी ,
No comments:
Post a Comment