कल्लूरी पर हाथ डालने में पसीना आ रहा है प्रशासन को .
कल्लूरी का लंबी छुट्टी पर भागना भी अहंकार की निशानी है .
कल्लूरी और रमन सिंह अपने किये अपराधों से मुक्त नही हो सकते .
**
बस्तर के आई जी कल्लूरी आखिर लंबी छुृट्टी पर चले ही गये ,शासन को बहुत प्रपंच करने पडे .
आखिर में उनके पर कतरने के लिये दंतेवाड़ा में डीआईजी की नियुक्ति का रास्ता खोजा गया और वो काम भी आया .
भाजपा और छत्तीसगढ़ शासन के लिये भस्मासुर बन गये कल्लूरी के खिलाफ देश के लगभग सारी संवैधानिक संस्थायें खडी हो रही थी .सीधे डोभाल से निर्देशित हो रहे इस अहंकारी अफसर ने बस्तर में बहुत उत्पात मचाया था ,फर्जी मुठभेड से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले और उनके खिलाफ झूठे हास्यास्पद केस दर्ज करने से पूरे भारत में आलोचना का केन्द्र बन गया था.
आगे देखते है कि कल्लूरी अपने किये जघन्य अपराधों की सजा पाते है नही फिलहाल उनका छुट्टी पर जाना भी एक राहतभरी खबर ही हैं .
*
कल्लूरी का लंबी छुट्टी पर भागना भी अहंकार की निशानी है .
कल्लूरी और रमन सिंह अपने किये अपराधों से मुक्त नही हो सकते .
**
बस्तर के आई जी कल्लूरी आखिर लंबी छुृट्टी पर चले ही गये ,शासन को बहुत प्रपंच करने पडे .
आखिर में उनके पर कतरने के लिये दंतेवाड़ा में डीआईजी की नियुक्ति का रास्ता खोजा गया और वो काम भी आया .
भाजपा और छत्तीसगढ़ शासन के लिये भस्मासुर बन गये कल्लूरी के खिलाफ देश के लगभग सारी संवैधानिक संस्थायें खडी हो रही थी .सीधे डोभाल से निर्देशित हो रहे इस अहंकारी अफसर ने बस्तर में बहुत उत्पात मचाया था ,फर्जी मुठभेड से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले और उनके खिलाफ झूठे हास्यास्पद केस दर्ज करने से पूरे भारत में आलोचना का केन्द्र बन गया था.
आगे देखते है कि कल्लूरी अपने किये जघन्य अपराधों की सजा पाते है नही फिलहाल उनका छुट्टी पर जाना भी एक राहतभरी खबर ही हैं .
*
No comments:
Post a Comment