Monday, February 6, 2017

नहीं रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस के कर्नल निजामुद्दीन

0
    
आजमगढ़। कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी रहे आजाद हिंद फौज के सेनानी 114 वर्षीय कर्नल निजामुद्दीन का निधन हो गया है। कर्नल निजामुद्दीन लंबे सेमय से बीमार चल रहे थे। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव निवासी कर्नल निजामुद्दीन तबसे नेताजी सुभाष चन्द्र के साथ थे, जब से उन्होंने अपनी आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी। निजामुद्दीन नेताजी के साथ काफी समय व्यतीत कर चुके हैं। वे उन दिनों ल्युकन जापान नाम की गाड़ी चलाते थे।
रंगून में छिपकर लड़ी थी आजादी की जंग 

निजामुद्दीन अन्तिम समय में भाग कर बर्मा की राजधानी रंगून में छिपे थे और फौज के सारे अभिलेख और रिकॉर्ड जला दिए थे, क्योकि फौजियों को खोज कर मारा जा रहा था। इसके बाद वह अपने घर ढकवा वापस लौट आए और अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते रहे।
मोदी ने छुऐ थे कर्नल निजामुद्दीन के पैर
कर्नल निजामुद्दीन के पैर छू कर आशिर्वाद लेते मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नेताजी के ड्राइवर कर्नल निजामुद्दीन का पैर छूकर ही पूर्वांचल में चुनाव प्रचार का आगाज किया था और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कर्नल निजामुद्दीन का सम्मान भी किया था।

No comments:

Post a Comment