अजीत जोगी ने दुबारा पोस्टमार्टम और सुरक्षा बलों के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग की .
**
28 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले में माओवादी और पुलिस के बीच पुरंगेल के जंगलों में मुठभेड़ हुई उसमे एक सुकमति हेमला और भीमा कड़ती माओवादी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मार गिराने का दावा किया
वाही मुठभेड़ को आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोढ़ी ने एक जास टीम तैयार कर गमपुर गांव पहुँच कर ग्रामीणों से बात कर मामले को फर्जी मुठभेड़ कर मारने का दावा क्या उन्हें किरंदुल मार्किट से पकड़कर दूसरे दिन एंकॉउंटर कर मारा गया और वहां दोनों नक्सली नही थे इस मामले को लेकर सोनी सोढ़ी और जनता कांग्रेस ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन्द कश्यप दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर सौराभ कुमार से माँग किया गया था की मामले की जास कर दोषियों पर करवाई हो और एफ.आई.आर. की कॉफी मांगा गया था की हम सारे ग्रामीणों को पता चले की कौन कौन आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और पी एम करते समय वीडियो ग्रॉफी की गयी हो तो उसकी कॉफी ये माँगा पात्र को लेकर सारे ग्रामीणों ने पुलिस थाना किरंदुल में घेराव कर मांग रखा गया था लेकिन जवाब में ग्रामीणों और आप नेत्री सोनी सोढ़ी और जनता कांग्रेस को कोर्ट का आँवला देते हुए कोई जानकारी नही दिया गया इससे असन्तुष्ट होकर हाई कोर्ट बिलास पुर में अपील दर्ज क्या गया मामले की जास कर पीएम दुबारा किया जए ? जनता काँग्रेस के नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व सी. एम. के साथ पीड़ित परिवार अपनी मांग करते हुए
**
No comments:
Post a Comment