पचास हज़ार से ज़्यादा आदिवासियों पर अर्ध सैनिक बलों और पुलिस ने जगह जगह हमला किया उन्हें पीटा और जबरन रैली तक नहीं पहुँचने दिया .
हिमांशु कुमार
.आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर आदिवासियों की रैली में आने वाले पचास हज़ार से ज़्यादा आदिवासियों पर अर्ध सैनिक बलों और पुलिस ने जगह जगह हमला किया उन्हें पीटा और जबरन रैली तक नहीं पहुँचने दिया .
पूरे प्रशासन ने घोषणा कर दी थी कि आदिवासियों की इस रैली को प्रशासन किसी भी हालत में नहीं होने देगा .
आज सोनी पर पुलिस वालों ने किरंदुल थाने में हमला करने की कोशिश भी करी .
आज दोपहर बाद अंत में सोनी सोरी अपने चंद साथियों के साथ तयशुदा स्थल से पैदल चल पड़ी .
बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सोनी सोरी और उनके साथियों को रोकने की कोशिश करी .
सोनी ने अभी फोन पर बताया कि थाने में पुलिस द्वारा पैरों में करेंट के झटके देने के बाद उनके पाँव कमज़ोर हो गए हैं .
पुलिस द्वारा दी गयी प्रतारणा के बाद सोनी सोरी अपने साथियों के साथ आज पहली बार पांच किलोमीटर पैदल चली और कलेक्टर आफिस तक गयीं और कलेक्टर को जेलों में बंद आदिवासियों की हालत के बारे में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया .
सोनी सोरी का कहना है कि आज भगत सिंह की जेल की प्रतारणा और उनकी हिम्मत को याद करते हुए मैं अपने कमज़ोर पड़ चुके पांवों में भयंकर दर्द के बावजूद चलती रही और आदिवासियों द्वारा भगत सिंह की याद में होने वाली इस रैली को कर के दिखा दिया .
ऐ भगत सिंह तू जिंदा है . हर एक संघर्ष में .
इन्कलाब ज़िन्दाबाद
साम्राज्यवाद मुर्दाबाद
साम्राज्यवाद मुर्दाबाद
No comments:
Post a Comment