Wednesday, March 18, 2015

छत्तीसगढ़ ; मुस्लिम ,ईसाइयो ,आदिवसियो के बाद अब दलित बजरंगियों के निशाने पे ; रामनामी हथियार लेके दलित बस्तियों में जायेंगे बजरंगी ,



छत्तीसगढ़  ; मुस्लिम ,ईसाइयो ,आदिवसियो के बाद अब दलित बजरंगियों के निशाने  पे ; रामनामी हथियार लेके दलित बस्तियों में जायेंगे बजरंगी ,  
















रायपुर ,/ बजरंगदल की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक  में कार्यक्रम  तय  हुआ की  21 मार्च से 5 अप्रेल तक दलितों की पांच हजार बस्तियों में  राम  महोत्सव  आयोजित किये जायेंगे , छत्तीसगढ़ में ईसाइयो पे लगातार हमलो और आदिवासियों पे जातीय हिंसा के बाद अब बजरंगी और भाजपा सरकार दलितों पे  अपनी विभाजनकारी राजनीती नए आयाम के साथ शुरू कर रहे हैं / 
 बजरंग दल  ने दलित बसतोयो में भगवन राम को पहुचने कि योजना बनाई हैं। राजधानी रायपुर ने बजरंग दल  की राष्ट्रीय टोली की बैठक में एक पखवाड़े के लिए राममहोत्सव की घोषणा की हैं ,बैठक की जानकारी विहिप के  प्रांतीय संयोजक घनश्याम चौधरी ने     बताया की 21  मार्च वर्ष  प्रतिपदा  से शुरू होके यह कार्यक्रम 5 अप्रेल तक चलेगा ,  पांच हजार बस्तियों में आयोजन का निर्णय  हुआ हैं ,इस दौरान भगवन राम की सामूहिक पूजा होगी ,दलित बस्तियों में इस आयोजन की मुख्या जिम्मेदार उसी बस्ती के दलित प्रमुख की होगी ,इस बैठक में धर्मान्तरण से लेके गो हत्या तक पे विचार हुआ। 

इस घोषणा के बाद  प्रदेश के शांतिकर्मी  संगठन बेहद चिंतिति हैं , उत्तरप्रदेश में जिस तरह दलितों में और छत्तीसगढ़ के ईसाई बाहुल्य  क्षेत्र  जिस तरह इन संघटनो के धार्मिक हमले और अशांति फैलाई गई है ,इससे दलित  बस्तियों में दहशत का माहोल हैं ,उन्हें पहले से धमकियाँ मिल रही है , 







No comments:

Post a Comment