Friday, March 20, 2015

कोयलीबेड़ा में कई मांगो को लेकर आदिवासी ग्रामीण उतरे सडक पर,

कोयलीबेड़ा में  कई मांगो को लेकर आदिवासी ग्रामीण उतरे सडक पर, 

तामेश्वर सिन्हा 



























कोयलीबेड़ा ,नारायणपुर /- कामतेड़ा पंचायत के अंतर्गत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आमजनता के द्वारा रैली प्रदर्शन कर शासन-प्रसासन का ध्यान अपनी ओर आर्षित करने की कोशिश की गई ताकि उनकी मांगों पर विचार कर पूर्ण किया जा सके कामतेड़ा साप्ताहिक बाजार होने के कारण लोगों का जमावड़ा सुबह से ही होता रहा और दोपहर तक यह भीड़ अपना पूर्ण रूप लेकर एक रैली के रूप में तब्दील हो गई और अपनी मांगो को मनाने के लिए ज्ञापन सरपंच के माध्यम से प्रेषित किया गया। मांगों में मुख्य रूप से वनोपज संबंधि -तेन्दुपत्ता 200 रू.सैकड़ा,बुटाकटाई पर 200 रू.रोजी,महुआ प्रति किलो 40 रू.,ईमली प्रति किग्रा 60 रू., अमचुर प्रति किग्रा 95 रू., लाख प्रति किग्रा 900 रू.,हर्रा प्रति किग्रा 75 रू. और अन्य मांगों में कामतेड़ा से कटगांव तक बिजली के पोल शिघ्र लगाने ग्राम पंचायत कामतेड़ा के समस्त आंगनबाड़ी में भवनों का निर्माण नये हेण्डपंप लगाने की मांग की गई।
फ़ोटो_: Niyat Shriwas

No comments:

Post a Comment