सोनी सौरी और आदिवासियों के खिलाफ कल्लूरी ने गुंडागर्दी बंद नहीं की तो रायपुर में जुटेंगे एक लाख आदिवासी ,
कल्लूरी को चेतावनी एक सप्ताह बाद होगी एफआईआर , आप और जनसंघटनो ने किया उपवास
आज आज रायपुर में आम आदमी पार्टी और दूसरे जनसंघटनो ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन एक दिवस का उपवास रख के बस्तर के कुख्यात आई जी एस आर पी कल्लूरी द्वारा आप की नेता सोनी सॉरी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का जबरजस्त विरोध किया।
आई जी कल्लूरी और राज्य शासन मिल के बस्तर में आप पार्टी और सोनी सॉरी को नक्सली सिद्द करने के अभियान चला रहे हैं , कल्लूरी का इतिहास आदिवासी विरोधी और उनके उत्पीड़न के लिए मशहूर है।
आप के सयोजक संकेत ठाकुर ने कहा की बस्तर पुलिस कई महीनो से सोनी और पार्टी को नक्सली समर्थक सिद्द करने पे तुली हुई है जिसे हम सब अखबारों के माध्यम से पढ़ और सुन रहे है
कल्लूरी और उनकी पुलिस आप पे आरोप लगा रही है की सोनी सॉरी , सचिन गुप्ता ,अरविन्द गुप्ता के रहते कभी भी बस्तर में शांति स्थापित नहीं हो सकेगी ,इन लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए ,अरविन्द गुप्ता और सचिन के घर में लगातार आतंक का महोल बना दिया गया और उन्हें नक्सली समर्थक कह के प्रचारित किया जा रहा हों , उनके घर पे पर्चे फेंके जा रहे हैं ,उन्हें डराया और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। उनका परिवार दहशत में जी रहा हैं।
पिछले दिनो गीदम में एक व्यापारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी ,इसका दोष भी कल्लूरी आप के लोगो पे मढ़ना चाहता हैं ,
ऐसे ही आरोप कल्लूरी और उनके लोग सोशल मिडिया के माध्यम से भी चला रहे है। आप ने मांग की है क या तो कल्लूरी अपन आरोप सिद्द करे नहीं तो जनता से माफ़ी मांगे नही तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाएगी ,
आज की जन सभा में सोनी ने कहा की चाहे उस पे कितना भी दबाब बना ले चाहे कितना भी जोर लगा ले वे झुकने वाली नही है उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी और वे हमेश आदिवासियों का ही साथ देंगे ,सोनी ने कहा की पार्टी के जनाधार के बढ़ने से दूसरे राजनैतिक दल षड्यंत्र कर रहे है ,औए वे भयभीत हो गए है ,
सोनी ने कह की यदि कल्लूरी अपनी कार्यवाही बंद नहीं करता और जनता से माफ़ी नहीं मांगता तो उसके खिलाफ रायपुर में एक लाख आदिवासी प्रदशन करेंगे और उसे मजबूर कर देंगे की वो अपनी हरकतों से बाज़ आये।
आप की प्रदेश समिति राज्य के गृह मंत्री से मांग करेगी की एक सरकारी अधिकारी को राजनैतिक षड्यंत्र करने से रोका जाये ,कल्लूरी को एक सप्ताह का समय दिया गया था जी कल समाप्प्त हो रहा है उसके बाद पोलिस में रिपोर्ट दर्ज़ की जाएगी।
धरने में आप केप्रदेश नेताओ के अलावा पीयूसीएल की सुधा भरद्वाज डा लाखन सिंह , कला दस , गोल्डी जार्ज सुरेन्द्र मोहंती के अलावा पुरे प्रदेश से आये सैकड़ो आदिवासी दलित और छात्र शामिल था
कल्लूरी को चेतावनी एक सप्ताह बाद होगी एफआईआर , आप और जनसंघटनो ने किया उपवास
आज आज रायपुर में आम आदमी पार्टी और दूसरे जनसंघटनो ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन एक दिवस का उपवास रख के बस्तर के कुख्यात आई जी एस आर पी कल्लूरी द्वारा आप की नेता सोनी सॉरी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का जबरजस्त विरोध किया।
आई जी कल्लूरी और राज्य शासन मिल के बस्तर में आप पार्टी और सोनी सॉरी को नक्सली सिद्द करने के अभियान चला रहे हैं , कल्लूरी का इतिहास आदिवासी विरोधी और उनके उत्पीड़न के लिए मशहूर है।
आप के सयोजक संकेत ठाकुर ने कहा की बस्तर पुलिस कई महीनो से सोनी और पार्टी को नक्सली समर्थक सिद्द करने पे तुली हुई है जिसे हम सब अखबारों के माध्यम से पढ़ और सुन रहे है
कल्लूरी और उनकी पुलिस आप पे आरोप लगा रही है की सोनी सॉरी , सचिन गुप्ता ,अरविन्द गुप्ता के रहते कभी भी बस्तर में शांति स्थापित नहीं हो सकेगी ,इन लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए ,अरविन्द गुप्ता और सचिन के घर में लगातार आतंक का महोल बना दिया गया और उन्हें नक्सली समर्थक कह के प्रचारित किया जा रहा हों , उनके घर पे पर्चे फेंके जा रहे हैं ,उन्हें डराया और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। उनका परिवार दहशत में जी रहा हैं।
पिछले दिनो गीदम में एक व्यापारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी ,इसका दोष भी कल्लूरी आप के लोगो पे मढ़ना चाहता हैं ,
ऐसे ही आरोप कल्लूरी और उनके लोग सोशल मिडिया के माध्यम से भी चला रहे है। आप ने मांग की है क या तो कल्लूरी अपन आरोप सिद्द करे नहीं तो जनता से माफ़ी मांगे नही तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाएगी ,
आज की जन सभा में सोनी ने कहा की चाहे उस पे कितना भी दबाब बना ले चाहे कितना भी जोर लगा ले वे झुकने वाली नही है उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी और वे हमेश आदिवासियों का ही साथ देंगे ,सोनी ने कहा की पार्टी के जनाधार के बढ़ने से दूसरे राजनैतिक दल षड्यंत्र कर रहे है ,औए वे भयभीत हो गए है ,
सोनी ने कह की यदि कल्लूरी अपनी कार्यवाही बंद नहीं करता और जनता से माफ़ी नहीं मांगता तो उसके खिलाफ रायपुर में एक लाख आदिवासी प्रदशन करेंगे और उसे मजबूर कर देंगे की वो अपनी हरकतों से बाज़ आये।
आप की प्रदेश समिति राज्य के गृह मंत्री से मांग करेगी की एक सरकारी अधिकारी को राजनैतिक षड्यंत्र करने से रोका जाये ,कल्लूरी को एक सप्ताह का समय दिया गया था जी कल समाप्प्त हो रहा है उसके बाद पोलिस में रिपोर्ट दर्ज़ की जाएगी।
धरने में आप केप्रदेश नेताओ के अलावा पीयूसीएल की सुधा भरद्वाज डा लाखन सिंह , कला दस , गोल्डी जार्ज सुरेन्द्र मोहंती के अलावा पुरे प्रदेश से आये सैकड़ो आदिवासी दलित और छात्र शामिल था
No comments:
Post a Comment