पांच निरपराध आदिवासियों की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे 2000 लोगो ने किया हाईवे जाम ;सुकमा
माओवादी के शक में पांच आदिवासियों के गिरफ्तारी के विरोध में दो हजार आदिवासी ग्रामीणो ने आज थाना कुकानार का घेराव किया ,और अपने को छुड़ाने के लिए नेशनल हाइवे 30 को चार घंटे जाम भी किया गया।
जिसका असर तेलंगाना आंध्र सहित उड़ीसा जाने वाले वाहनो पे भी पड़ा।
ग्रामीणो ने बताया की बुधवार सुबह सर्चिंग पे निकली पुलिस फ़ोर्स ने बड़े तोंगपाल और गादम में खेती में काम कर रहे बट्टी कोसा ,कवासी हिरमा ,बेट्ट्टी हिरमा ,पाइके और बेट्टी तारा को अकारण पुलिस पकड़ के ले गई।
ग्रामीणो ने कहा की पुलिस बेवजह आदिवासियो को पकड़ के जेल ले जाती है और प्रताड़ित करती हैं ,बाद में पुलिस के आश्वासन पे जाम छोड़ दिया गया ,
माओवादी के शक में पांच आदिवासियों के गिरफ्तारी के विरोध में दो हजार आदिवासी ग्रामीणो ने आज थाना कुकानार का घेराव किया ,और अपने को छुड़ाने के लिए नेशनल हाइवे 30 को चार घंटे जाम भी किया गया।
जिसका असर तेलंगाना आंध्र सहित उड़ीसा जाने वाले वाहनो पे भी पड़ा।
ग्रामीणो ने बताया की बुधवार सुबह सर्चिंग पे निकली पुलिस फ़ोर्स ने बड़े तोंगपाल और गादम में खेती में काम कर रहे बट्टी कोसा ,कवासी हिरमा ,बेट्ट्टी हिरमा ,पाइके और बेट्टी तारा को अकारण पुलिस पकड़ के ले गई।
ग्रामीणो ने कहा की पुलिस बेवजह आदिवासियो को पकड़ के जेल ले जाती है और प्रताड़ित करती हैं ,बाद में पुलिस के आश्वासन पे जाम छोड़ दिया गया ,
No comments:
Post a Comment