पानी मांग रहे किसानों पर लाठीचार्ज; धमतरी
Thursday, August 27, 2015
धमतरी | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में खेतों के लिये पानी मांग रहे हजारों किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुये हैं. लेकिन इसके बाद भी किसानों ने हार नहीं मानी और लाठीचार्ज के बाद किसान धरने पर बैठ गये.
गौरतलब है कि राज्य के आधे से अधिक ज़िले सूखे की चपेट में हैं लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन बांधों में 50 फीसदी पानी है, वहां से किसानों को पानी नहीं दिया जाएगा.
गुरुवार को कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों के गंगरेल बांध से पानी छोड़ने और गंगरेल कूच करने की चेतावनी के मद्देनजर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया था. हाईवे समेत सभी सड़कों पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग की थी. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सभी स्थानों में तैनात थे. लेकिन किसान रैली निकालने में सफल रहे.
धमतरी में जब किसानों का दल पहुंचा तो पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में किसान घायल हो गये. इसके बाद भी किसानों ने हार नहीं मानी और वे धरना पर बैठ गये.
[ सीजी खबर ]
No comments:
Post a Comment