ग़ारे और कोसमपाली [ रायगढ़ ] के आदिवासी 23 फरबरी को रायगढ़ में रैली और धरना , आप भी आईये
ग़ारे और कोसमपाली के आदिवासी 23 फरबरी को रायगढ़ में रैली और धरना कर रहे है ,या धरना कलेक्टर कार्यालय के सामने होना है ,आप में जो भी आना चाहे उसका स्वागत हैं ,
16 -18 फरबरी को एसईसीएल की प्रस्तावित खदान के लिए 8 गांव मैं फारेस्ट डायवर्सन के लिए अनापत्ति का ग्राम सभाओ में भारी विरोध के साथ ग्रामसभा ने विरोध में प्रस्ताव पास किया। फारेस्ट राईट एक्ट के तहत कार्यवाही और सामुदायिक एवं निजी पट्टों की मांग की।
एसईसीएल का भूअर्जन कोल बीयरिंग एक्ट के तहत किया जा रहा है ,बताया जा रहा है की धारा चार से लेकर धारा 11 तक सब सब 2009 से पूरी हो गई है पर कही भी कोई कागजात ग्रामसभा में चर्चा के किये नहीं आये ,एसडीएम या अन्य कोई अधिकारी इसका जबाब नहीं दे रहे है।
लेकिन ग्रामबासियो का विरोध बहुत भारी था ,इनकी मांग है की पूरी परियोजना रद्द की जाये ,रेल कॉरिडोर के लिए भी एनओसी नहीं दी है ,लोगो ने स्पष्ट कहा है की रेल कॉरिडोर जनहित में नहीं बल्कि कोल कम्पनियो के लिए आ रही है। ग्राम सभा की बिना अनुमति के काम किया जा रहा है इसे तुरंत रोक लगाई जाये।
इन्ही सब मांग को लेकर 23 फरबरी को रैली और धरना आयोजित किया गया है ,आप भी आईये ,
ग़ारे और कोसमपाली के आदिवासी 23 फरबरी को रायगढ़ में रैली और धरना कर रहे है ,या धरना कलेक्टर कार्यालय के सामने होना है ,आप में जो भी आना चाहे उसका स्वागत हैं ,
16 -18 फरबरी को एसईसीएल की प्रस्तावित खदान के लिए 8 गांव मैं फारेस्ट डायवर्सन के लिए अनापत्ति का ग्राम सभाओ में भारी विरोध के साथ ग्रामसभा ने विरोध में प्रस्ताव पास किया। फारेस्ट राईट एक्ट के तहत कार्यवाही और सामुदायिक एवं निजी पट्टों की मांग की।
एसईसीएल का भूअर्जन कोल बीयरिंग एक्ट के तहत किया जा रहा है ,बताया जा रहा है की धारा चार से लेकर धारा 11 तक सब सब 2009 से पूरी हो गई है पर कही भी कोई कागजात ग्रामसभा में चर्चा के किये नहीं आये ,एसडीएम या अन्य कोई अधिकारी इसका जबाब नहीं दे रहे है।
लेकिन ग्रामबासियो का विरोध बहुत भारी था ,इनकी मांग है की पूरी परियोजना रद्द की जाये ,रेल कॉरिडोर के लिए भी एनओसी नहीं दी है ,लोगो ने स्पष्ट कहा है की रेल कॉरिडोर जनहित में नहीं बल्कि कोल कम्पनियो के लिए आ रही है। ग्राम सभा की बिना अनुमति के काम किया जा रहा है इसे तुरंत रोक लगाई जाये।
इन्ही सब मांग को लेकर 23 फरबरी को रैली और धरना आयोजित किया गया है ,आप भी आईये ,
No comments:
Post a Comment